आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने बेटियों को दलदल से बचाने वाले जांबाज़ पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित
🔥 ब्रेकिंग – मुरादाबाद पुलिस के हौसले को सलाम, आईरा टीम ने बढ़ाया मान!
आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने बेटियों को दलदल से बचाने वाले जांबाज़ पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित
मुरादाबाद।
देह व्यापार के अंधेरे दलदल से बेटियों को बाहर निकालने वाले पुलिस अधिकारियों के जज़्बे को सलाम करते हुए आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने आज शॉल व गुलदस्ते देकर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया।
मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह की अगुवाई में एसएसपी सतपाल अंतिल, नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी (रेलवे) अरविंद कुमार वर्मा का सम्मान किया गया।
आईरा टीम ने कहा –
👉 “यह कार्य केवल पुलिस ही नहीं, बल्कि पूरी मुरादाबाद की अवाम के लिए गर्व का विषय है। बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए किए गए इस कदम पर आईरा एसोसिएशन दिल से आभार प्रकट करती है।”
इस दौरान जिलाध्यक्ष शाहरुख हुसैन, जरीस मलिक, उमेश लव, अमित चौधरी, आलिम मिर्जा, मुजाहिद हुसैन, शाहनवाज नकवी, रेहान अंसारी समेत आईरा टीम के कई पदाधिकारी मौजूद रहे और पुलिस प्रशासन की तारीफ़ में तालियाँ गूँजती रहीं।
✍️ आईरा न्यूज़ नेटवर्क
“खबर वही जो हो सही” ✅