बीकानेर – बीछवाल रोड़ पर बेकाबू रफ्तार में आ रही बस ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चोटिल हुए बाईक सवार को गंभीर हालात में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार नत्थुसर बास मालियों का मौहल्ला निवासी भंवर लाल सांखला आज मंगलवार की सुबह अपनी बाईक पर बीकानेर से बीछवाल जा रहे थे,इस दरम्यान सामने की तरफ से बेकाबू रफ्तार में आई बस ने फिल्टर प्लांट के पास बाईक को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में भंवरलाल सांखला के गंभीर चोटें आई और बाईक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक अपनी बस मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। इस दुर्घटना को लेकर भंवरलाल सांखला के बेटे आशिष साखंला ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।





