रास्ता बाधित होने के कारण शिवरात्रि जुलूस का रूट डाइवर्ट करने पर दो समुदाय के लोग आ गए आमने-सामने
बिजनौर – रास्ता बाधित होने के कारण शिवरात्रि जुलूस का रूट डाइवर्ट करने पर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये। मामले की सूचना पर उच्चाधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस उच्चाधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
मंगलवार शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम भनौटी में बहुसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा शिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव शोभायात्रा निकाली जा थी। बताया जाता है कि जिस मार्ग से जुलूस निकलता था उस मार्ग पर हरिराज सिंह की बैठक के सामने सड़क पर रेत-बजरी पडा होने के कारण आयोजकों ने शोभायात्रा का रुख जामा मस्जिद की ओर मोड दिया जिस पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने नई परम्परा के अनुसार शोभायात्रा निकालने का विरोध किया।
जिस पर दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने समस्या को समझते हुए बिना डीजे बजाये शोभायात्रा ले जाने पर सहमति बनवा दी परन्तु इसी बीच कुछ अति उतेजित युवकों द्वारा शोभायात्रा मे डीजे बजा दिया गया। जिस पर दोनों समुदाय आमने-सामने आ गये और शोभायात्रा वापस उसी मार्ग से निकालने की बात पर अड गये।
सूचना पर सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया, सीओ धामपुर अजय अग्रवाल, सीओ नजीबाबाद प्रमोद सिंह, थानाध्यक्ष शेरकोट मनोज परमार आस-पास के कई थानों की फोर्स लेकर मौकेे पर पहुंचे। दो घण्टे चली वार्ता के बाद दोनों पक्षो में आपसी सहमति बनी कि इस बार जामा मस्जिद की ओर से शोभायात्रा निकालगी व भविष्य में निर्धारित मार्ग से ही इसे निकाला जायेगा। इस संबंध में सीओ अफजलगढ सुनीता दाहिया ने बताया कि लोगों की समझदारी से मामले का पटाक्षेप हो गया है।





