45 किलो अवैध गाँजे के साथ काशीपुर के युवक को रामनगर पुलिस ने दबोचा

रामनगर / उत्तराखंड ( रिज़वान अहसन ),,,,,काशीपुर के एक युवक को स्कॉर्पियो कार में 45 किलो अवैध गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में ‘ड्रग फ्री देवभमि’ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एसएसपी प्रहलाद नाराण मीणा के आदेशों के अनुपालन व सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में एसआई धर्मेन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ ढेला पुल, मालधन चौड़ के पास चैकिंग कर रहे थे, तभी रामनगर की तरफ से एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार आती दिखायी दी, जिसे रुकवाकर चैक किया गया तो तीन कट्टों में से कुल 45 किलो गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम हरजीत सिंह पुत्र गुरवचन सिंह निवासी उजाला अस्पताल के सामने, मानपुर, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर बताया। युवक के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया तथा स्कॉर्पियो कार को कब्जे में ले लिया। बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग 2,50,000 रुपये है।
पुलिस टीम में एसआई धर्मेन्द्र कुमार, सुनील धानिक, कां. गोविन्द सिंह, कविन्द्र सिंह तथा मेघा चन्द्र आदि शामिल थे।





