उत्तराखंड
4 नवम्बर को एक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि काशीपुर पधारेंगे सी.एम्. धामी

काशीपुर / उत्तराखंड,,, sube के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 4 नवंबर को काशीपुर पधार रहे हैं। श्री धामी उस दिन शहरी विकास विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड के सभी नगर निगमों के मेयर समस्त नगर पालिकाओं नगर पंचायतों के निर्वाचित अध्यक्षगणो ,नगर निगम,नगर पालिका ,नगर पंचायतों के नगर आयुक्त और अधिशाषी अधिकारी गणों के काशीपुर में होने जा रहे एक दिवसीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन रामनगर रोड स्थित काशीपुर के अनन्या होटल में आयोजित होने जा रहा है।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सुझाव और कार्य करने में आ रही दिक्कतों पर अपना अभिमत रखना और उसके निदान की दिशा में रणनीति बनाया जाना है। यह सम्मेलन प्रदेश के नगर निकायों के विकास में मिल का पत्थर सिद्ध होगा।





