हज आवेदक 25 अगस्त तक जमा कर सकते हैं हज यात्रा हेतू पहली किश्त

देहरादून/ उत्तराखंड( रिज़वान अहसन ),,, राज्य हज समिति उत्तराखंड ने हज यात्रा 2026 के लिए चयनित हज आवेदकों को राहत देते हुए पहली किस्त की धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 20 अगस्त 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन अब हज आवेदक 25 अगस्त 2025 तक अपनी धनराशि बैंक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।उत्तराखंड राज्य हज समिति के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि तिथि बढ़ाने का निर्णय हज आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई के सर्कुलर के माध्यम से लिया गया है, ताकि जिन हज आवेदकों को धनराशि जमा करने में किसी कारणवश कठिनाई हो रही थी वे अब आसानी से अपनी पहली किस्त जमा कर सकें।उन्होंने बताया कि हज यात्रा 2026 की पहली किस्त के लिए प्रति हज आवेदक को बैंक के माध्यम से एक लाख बावन हजार तीन सौ रुपये मात्र जमा करने होंगे।ओर इस बार उत्तराखंड से 1349 हज यात्रियों का चयन हुआ हैं।





