उत्तराखंड
सडक पर अपनी जान देने निकली युवती, राहगीरों में मचा हड़कंप

हल्द्वानी / उत्तराखंड (रिज़वान अहसन ),,,,शहर के नैनीताल रोड पर बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती सड़क पर इधर-उधर भागती हुई दिखाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़की कभी डिवाइडर पर बैठ जाती तो कभी अचानक वाहनों के सामने आ जाती, जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया…
स्थानीय लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने कहा कि वह अपनी जान देने निकली है और लोगों से उसे अकेला छोड़ देने की बात कही। लड़की की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाल लिया। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर उसकी पहचान और घटना की वास्तविक वजह जानने की कोशिश कर रही है।





