माइक हाथ में, जेब में फिरौती – बढ़ापुर का ‘ब्यूरो चीफ’ बना उगाही चीफ-पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार !
ब्रेकिंग नहीं… वसूली LIVE! बढ़ापुर का ‘ब्यूरो चीफ’ निकला उगाही चीफ
बिजनौर।
पत्रकारिता का पवित्र धंधा अब नए प्रयोग देख रहा है। बढ़ापुर कस्बे का एक शख्स पर आरोप है कि वह खुद को “न्यूज़ नेशनल लाइव चैनल का जिला ब्यूरो चीफ” बताता है, लेकिन खबरों की जगह उसकी रिपोर्टिंग का असली बीट है – उगाही और धमकी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, साहब का माइक और आईडी कार्ड किसी चैनल से ज़्यादा “एटीएम कार्ड” की तरह काम करता है। व्यापारियों से लेकर सरकारी बाबुओं तक, जिसने भी विरोध किया – उसे मिल गई “धमकी की Breaking News।”
इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता मोहम्मद इरशाद ने पुलिस अधीक्षक को भेजे शिकायती पत्र में कहना है कि जनाब का पुराना क्राइम रिकॉर्ड भी दमदार है – आगरा में अटैची तोड़ने का मुकदमा पेंडिंग है। यानी खबरों की जगह ये महाशय “क्राइम बीट” पर खुद ही एक्टिविस्ट बन बैठे हैं।
व्यापारी वर्ग का कहना है कि बढ़ापुर में अब GST, बिजली बिल और मंडी टैक्स से ज़्यादा डर “ब्यूरो चीफ टैक्स” का है। दुकानदार कहते हैं, “ग्राहक कम आ रहे हैं, लेकिन उगाही चीफ का कवरेज 24×7 चालू है।” अधीक्षक समझ जाएँ कि मामला कोई हल्की-फुल्की ‘कॉलोनी न्यूज़’ नहीं, बल्कि फुल-ऑन क्राइम शो है।
अब पूरा मोहल्ला इंतजार में है कि पुलिस अधीक्षक साहब इस “फर्जी प्रेस” की स्क्रिप्ट काटकर FIR का नया एपिसोड रिलीज़ करते हैं या फिर बढ़ापुर में “वसूली LIVE” शो का अगला सीजन भी ऑन-एयर होता रहेगा।