फेसबुक पर भगवान् वाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी से वाल्मीकि समाज मे आया उबाल, दी तहरीर
काशीपुर / उत्तराखंड (रिज़वान अहसन ),,,,भगवान बाल्मीकी जी के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किये जाने से वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त हो गया है। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा इस मामले में बांसफोड़ान पुलिस चौकी में तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है। तहरीर में कहा गया है कि आज 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जी के बारे में फेसबुक के माध्यम से नवीन विष्ट निवासी कुंडेश्वरी के द्वारा गलत शब्दों का प्रयोग किया गया, जिससे वाल्मीकि समाज में रोष है। मांग की गई कि नवीन विष्ट के विरुद्ध एससी-एसटी के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेगा। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय सौदा बन्नू ने कहा कि जहां एक ओर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार के मुखिया आमजन से वाल्मीकि प्रकट दिवस धूमधाम से मनाने और घरों व दुकानों में दीप प्रज्ज्वलित करने का आहवान कर रहे हैं, वहीं काशीपुर में फेसबुक पर भगवान वाल्मीकि के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया जाना अति निंदनीय है, पुलिस को आरोपी पर कार्रवाई करनी चाहिए। इधर, महेन्द्र बेदी ने भी प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां विनय चौधरी, विनोद कुमार, हरकेश चौधरी, मोनू प्रधान, आरबी सिंह आदि थे।