काशीपुर-उत्तराखण्ड़

फाइबर मार्क्स पेपर मिल के प्रबंध निदेशक पर गंभीर मामले मे केस दर्ज

WhatsApp Image 2025-09-22 at 11.03.20
WhatsApp Image 2025-09-26 at 17.00.51
previous arrow
next arrow

काशीपुर / उत्तराखंड (रिज़वान अहसन ),,,, फाइबर मार्क्स पेपर मिल से एक श्रमिक को नौकरी से निकालने के बाद आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट व पत्नी की तहरीर पर फैक्ट्री के एमडी के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम हल्दुआ साहू निवासी सिमरजीत कौर ने कुंडा थाना पुलिस में तहरीर सौंपकर कहा है कि उसके पति गुरवचन सिंह ने बीती 21 अगस्त को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी मौखिक सूचना और पति का लिखा सुसाइड नोट उन्होंने कुंडा पुलिस को दिया था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम अगले दिन कराया। इससे पूर्व 112 पर कॉल कर घटना वाले दिन एंबुलेंस से उन्हें जसपुर के सरकारी अस्पताल व वहां से मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया कि पति फाइबर मार्क्स पेपर मिल में काम करते थे, उन्हें काफी समय पहले बगैर गलती के निकाल दिया गया था। तभी से वह मानसिक रूप से परेशान थे और उसके घर पर वह अकेले कमाने वाले थे। उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी। उनके पति ने एक वाद श्रम न्यायालय में भी दायर किया था, जो कि विचाराधीन है। उसने बताया कि उसके पति ने कई बार फैक्ट्री के एमडी जसदीप सिंह से भी बात की, इसके बाद भी उसके पति को गेट से ही डांट फटकार कर बाहर निकाल दिया गया। पुलिस ने सुसाइड नोट व पत्नी की तहरीर पर फैक्ट्री के एमडी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

RIZWAN AHSAN

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close