प्रेमी-प्रेमिका ने खेत में खाकर दी जान, “जीते जी नहीं मिल सके तो मरकर मिलेंगे”
ब्रेकिंग न्यूज़ — बिजनौर
प्रेमी-प्रेमिका ने खेत में खाकर दी जान, “जीते जी नहीं मिल सके तो मरकर मिलेंगे”
बिजनौर जनपद के थाना किरतपुर क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार शादीशुदा महिला आरती और 19 वर्षीय युवक ललित ने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
दोनों ने सुसाइड से पहले एक भावुक सन्देश छोड़ा —
“जीते जी नहीं मिल सके, तो मरकर मिलेंगे।”
बताया जा रहा है कि दोनों पहले भी घर से भाग चुके थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया था।
आरती दो बच्चों की मां थी — एक 10 वर्षीय बेटी और 7 वर्षीय बेटा।
घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर गहरा आक्रोश और सनसनी फैल गई है।
📍 स्थान: ग्राम हुसैनपुर, थाना किरतपुर, जिला बिजनौर
🕵️♀️ जांच जारी है।
आईरा न्यूज़ नेटवर्क
(स्थानीय संवाददाता — बिजनौर)





