पांच बच्चों की माँ, साक्ष्य छुपाकर,बनी बी. डी. सी. मेंबर, अब होंगी जाँच
बाजपुर / उत्तराखंड (रिज़वान अहसन ),,,,,विकास खण्ड बाजपुर मे बी.डी,सी,चुनाव के समय संतानों के साक्ष्य छुपाकर चुनाव लड़ने के विरोध में कुछ लोगों द्वारा डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डॉ अमृता शर्मा को सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की। ग्राम मुडिया कला निवासी रहनुमा पुत्री जाहिद ने बताया ग्राम पंचायत मंडिया कला बाजपुर में क्षेत्र पंचायत
सदस्य बी.डी.सी चुनाव के आवेदन के समय नाजिया पली इकराम अली द्वारा अपने समस्त पांच बच्चों को छूपाकर चुनाब प्रकिया में दस्तावेज फर्जी तरीके से प्रयोग किए गए।उ्तराखण्ड पंचायती राज अधिनियम में प्रावधान है कि 27 दिसंबर
2019 के बाद जिसके दो से अधिक संताने होगी वह चुनाव नहीं लड़ सकता। नाजिया पत्नी इकराम अली द्वारा पांच बच्चों के साक्ष्य को छुपा कर चुनाव लड़ा गया। उन्होंने एसडीएम् डॉ अमृता शर्मा से नाजिया के तथ्यों को जांच कर उसके बीडीसी सर्टिफिकेट को खारिज तथा चुनाव को ख़ारिज कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।