काशीपुर-उत्तराखण्ड़

पत्नी के आरोप, पति अज्ञात लोगों के साथ मिलकर अश्लील तस्वीरें बना कर करता हैं ब्लैक मेल

WhatsApp Image 2025-09-22 at 11.03.20
WhatsApp Image 2025-09-26 at 17.00.51
previous arrow
next arrow

काशीपुर / उत्तराखंड (रिज़वान अहसन ),,,,एक महिला ने अपने पति व सगे रिश्तेदार पर एआई से जेनरेट की गई नग्न तस्वीरें व वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए काशीपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मामला 14 जून 2025 से लेकर 20 जुलाई 2025 तक की घटनाओं से जुड़ा बताया जा रहा है।
पीड़ित महिला निवासी कृपाल आश्रम के पास, वार्ड नं. 6, कवि नगर, काशीपुर) ने शिकायत में बताया है कि उसके पति नितिन (पुत्र स्व. धीरेन्द्र शर्मा, निवासी—किरतपुर, जिला बिजनौर, उ.प्र.) ने मोबाइल नंबर 7505926822 से 14.6.2025 को व्हाट्सएप पर अपमानजनक संदेश भेजे और बाद में उसकी एआई से जेनरेट की गई नग्न तस्वीरें भेजकर उसे धमकाना शुरू कर दिया…
शिकायत में आगे कहा गया है कि 18.7.2025 को काशीपुर कोर्ट परिसर के पास नितिन एक वाहन (सं. यूपी 20 सीके 5146) से उस के पास आया और तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिल कर ने कहा कि मेरी बात नहीं मानी तो तेरे नग्न फोटो वायरल कर देंगे।” उसी रात नितिन ने एक और आपत्तिजनक संदेश भेजा। शिकायत में यह भी बताया गया है कि 20.7.2025 को गौरव धीमान के नंबर 9654719576 से भी व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर आपत्तिजनक बातें कही गयी
पीड़ित ने अपनी तहरीर में लिखा है कि दोनों (नितिन व गौरव) और अन्य लोग लगातार उसे मैसेज कर के, एआई से नग्न वीडियो बनाकर और यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। वह स्वयं साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि की हैं और उनके पिता भी गरीब हैं। शिकायत में कहा गया है कि अगर ये लोग उन्हें बदनाम कर देते हैं तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा। शिकायत के साथ कथित स्क्रीनशॉट की प्रतियाँ भी कोतवाली में जमा करवाई गई हैं।
प्रार्थिनी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए स्थानिक पुलिस से तत्काल कानूनी कार्रवाई व संरक्षण की गुहार लगाई है। शिकायत में अनुरोध किया गया है कि आरोपों की त्वरित जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए ताकि उनकी इज्जत व सुरक्षा बनी रहे।
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close