खबरों की खबरधामपुर-बिजनोर-उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

पंचायत सचिवों ने आईजीआरएस पोर्टल को बनाया “इग्नोर लिस्ट”-खंड विकास अधिकारी ने 14 पंचायत सचिवों पर की नोटिस की बरसात

WhatsApp Image 2025-09-22 at 11.03.20
WhatsApp Image 2025-09-26 at 17.00.51
previous arrow
next arrow

लापरवाही के पोर्टल पर पंचायत सचिवों का “नोटिस जलसा”

धामपुर
लगता है पंचायत सचिवों ने आईजीआरएस पोर्टल को “इग्नोर लिस्ट” बना लिया है। शिकायतें आ-आकर धूल खा रही हैं और सचिव जी चैन की बंसी बजा रहे हैं। नतीजा ये हुआ कि खंड विकास अधिकारी त्रिलोकचंद को आखिरकार कलम उठानी पड़ी और पूरे 14 पंचायत सचिवों पर नोटिस की बरसात कर दी।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

बीडीओ साहब का कहना है कि शिकायतों का समाधान “गुणवत्ता” और “समय” से होना चाहिए। लेकिन सचिवों की डिक्शनरी में शायद ये दोनों शब्द गायब हैं। कई बार टोकने के बाद भी वही ढाक के तीन पात—शिकायतें पड़ी रहें, जनता सिर धुने और सचिव बाबू कान में तेल डालकर बैठे रहें।

ब्लॉक की 97 पंचायतों में कार्यरत इन 14 सचिवों को अब सीधा आदेश दिया गया है—“भाई, शिकायतों को गंभीरता से लो, वरना नोटिस तो अभी पहला पन्ना है…आगे की किताब बाकी है।”

कुल मिलाकर जनता की शिकायतें ‘फॉरवर्ड’ होकर सचिवों की फाइल में तो जा रही हैं, लेकिन ‘रिजॉल्व’ का बटन दबाने में सबकी उंगलियां कांप रही हैं। अब देखना है कि ये नोटिस सचिवों की नींद खोलता है या फिर अगली बार “शो कॉज नोटिस पार्ट-2” का नया एपिसोड लॉन्च होगा।

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close