नवरात्रों पर महिला कमेटी द्वारा शिव मंदिर में माता रानी की चौकी का भव्य आयोजन
धामपुर: नवरात्रों पर महिला कमेटी द्वारा शिव मंदिर में माता रानी की चौकी का भव्य आयोजन
धामपुर (आईरा न्यूज़)।
मोहल्ला खातियान स्थित शिव मंदिर मैढ़ सभा (सुनारों वाला शिव मंदिर) में नवरात्रों के पावन अवसर पर महिला कमेटी की ओर से माता रानी जी की चौकी का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में डॉ. अंकुर वर्मा–सोनी वर्मा, सतीश वर्मा–सुमन वर्मा, नरेश वर्मा–उमा वर्मा तथा डॉ. शंकर भारद्वाज–रेनू भारद्वाज शामिल रहे।
कार्यक्रम में अभिषेक वर्मा एवं उनकी जागरण पार्टी ने माता रानी की भक्ति में भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। मधुर भजनों और जयकारों से मंदिर परिसर पूरी तरह भक्ति-मय वातावरण में सराबोर रहा।
भजनों में –
“ठुमक ठुमक चली आना मैया जी मेरे अंगना में”
“मुझे घुंघरू बना लीजिए, मैया जी अपने चरणों में जगह दीजिए”
“पालकी में होके सवार मैया जी, आई मेरे द्वार”
“केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम श्रीराम जी से कह देना, जय सियाराम”
आदि प्रस्तुति देकर उपस्थित भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर महिला कमेटी की दीपमाला वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, बीना वर्मा, नमीता वर्मा, कंचन वर्मा, सोनी वर्मा, सुमन वर्मा, नेहा वर्मा, ज्योति वर्मा, अंबिका वर्मा, कोच्चि वर्मा, पायल वर्मा, पूजा वर्मा, शालिनी वर्मा, तनु वर्मा, पूनम वर्मा, प्रीति वर्मा, उर्मिला वर्मा, रेनू भारद्वाज, मीनू आर्य, रीता शर्मा, पूजा शर्मा, रीता विश्नोई, रेनू तोमर, सोमवती, प्रेमवती सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहीं।
साथ ही डॉ. अंकुर वर्मा, डॉ. सुरेंद्र वर्मा, डॉ. शंकर भारद्वाज, सतीश वर्मा, नरेश वर्मा, पंकज वर्मा, टिल्लू वर्मा, जितेंद्र वर्मा, गुड्डू, सुनील वर्मा, विजय वर्मा, रिंकू वर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
✍️ अमित शर्मा
(तहसील प्रभारी, धामपुर – आईरा न्यूज़)