नगर निगम की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत, मानवाधिकार आयोग ने की शिकायत दर्ज !!
नगर निगम की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
आईरा न्यूज़ नेटवर्क | संदीप सिंह | मुरादाबाद
मुरादाबाद में नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। सिविल लाइंस क्षेत्र में आवारा पशुओं के हमले से एक वृद्ध व्यक्ति खजान सिंह की मौत हो गई। इस मामले में वर्ल्ड एक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स (WAOHR) के जिला निदेशक संदीप सिंह ने उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग, लखनऊ में शिकायत दर्ज कराई है। आयोग ने इस शिकायत को डायरी नंबर 7556/IN/2025 के अंतर्गत दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

शिकायत के अनुसार, 27 अक्टूबर 2025 को चन्द्रा नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं ने बुजुर्ग खजान सिंह पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे और स्थानीय मीडिया में दर्ज हुई।

मानवाधिकार कार्यकर्ता संदीप सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं की रोकथाम को लेकर लगातार लापरवाही बरती जा रही है, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। उन्होंने इसे “सार्वजनिक प्राधिकारी की घोर लापरवाही (Negligence of Public Authority)” और “मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन” बताया है।
उन्होंने आयोग से निम्न मांगें की हैं —
- दोषी नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
- मृतक के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवज़ा दिया जाए।
- घटना की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों को चिन्हित किया जाए।
- प्रदेश के सभी नगर निगमों को आवारा पशुओं के नियंत्रण हेतु ठोस दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ।
मानवाधिकार आयोग ने शिकायत प्राप्त कर मामले को दर्ज कर लिया है। फिलहाल नगर निगम प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।





