काशीपुर-उत्तराखण्ड़
अगले कुछ दिनों तक काशीपुर के इन इलाकों में रहेगी विद्युत् बाधित

काशीपुर / उत्तराखंड,,,, अगर आप काशीपुर में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ज़रूरी है!
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने घोषणा की है कि रखरखाव कार्यों के चलते शहर के कई इलाकों में तय तिथियों पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
रखरखाव कार्य के दौरान बिजली बंद रहेगी इन जगहों पर:
- आवास विकास उपकेंद्र – बाजपुर रोड, काशीपुर
प्रभावित क्षेत्र: आवास विकास, मेन बाजार और आसपास के इलाके
तारीखें: 29-30 अक्टूबर से 1, 4, 6 नवम्बर 2025 तक
समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक - गौतम नगर उपकेंद्र – पुष्पविहार रोड, काशीपुर
प्रभावित क्षेत्र: गौतम नगर, पुष्पविहार रोड और आसपास के क्षेत्र
तारीखें 29-30 अक्टूबर से 1,4, 6 नवम्बर 2025 तक
समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
⚠️ विभाग की अपील : विद्युत विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली बंद रहने की अवधि में अपने आवश्यक काम पहले से निपटा लें ताकि असुविधा न हो।





