विधानसभा क्षेत्र नीलोखेड़ी में फार्म-12 डी के तहत 82 बुजुर्गों व दिव्यांगों ने किया मतदान -रिटर्निंग अधिकारी अशोक कुमार।
विधानसभा क्षेत्र नीलोखेड़ी में फार्म-12 डी के तहत 82 बुजुर्गों व दिव्यांगों ने किया मतदान -रिटर्निंग अधिकारी अशोक कुमार।
नीलोखेड़ी/करनाल, 27 सितम्बर। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 82 बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं ने फार्म 12 डी भरकर पोस्टल बैलेट से यानि घर पर ही मतदान करने के लिए इच्छा जाहिर की है। पोलिंग टीमों द्वारा शेड्यूल के अनुसार पोस्टल बैलेट से उक्त मतदाताओं का उनके घर जाकर मतदान करवाया गया।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा इस मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए पोलिंग टीमों का गठन किया गया है। पोलिंग पार्टी में एक सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर तथा पुलिसकर्मी आदि स्टाफ सहित पोलिंग पार्टियों के कर्मचारी संबंधित मतदाताओं के निवास स्थान पर गए और पोस्टल बैलेट से इन मतदाताओं का बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों का मौके पर पहुंचकर मतदान करवाया। यह मतदान शांतिपूर्ण एवं पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता से पूर्ण किया गया। इस मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई ।
एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नीलोखेड़ी के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को फार्म-12डी के माध्यम से मतदान करने वाले बुजुर्गों व दिव्यांगों के बारे सूचित कर दिया गया था।