विधानसभा क्षेत्र करनाल में फार्म-12 डी का आवेदन करने वाले बुजुर्गों व दिव्यांगों के मतदान का शेड्यूल जारी -रिटर्निंग अधिकारी।
विधानसभा क्षेत्र करनाल में फार्म-12 डी का आवेदन करने वाले बुजुर्गों व दिव्यांगों के मतदान का शेड्यूल जारी -रिटर्निंग अधिकारी।
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता घर पर ही पोस्टल बैलेट से करेगें मतदान।
करनाल, 26 सितंबर। – एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अनुभव मेहता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग लोगों तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 100 मतदाताओं ने फार्म 12 डी भरकर पोस्टल बैलेट से यानि घर पर ही मतदान करने के लिए इच्छा जाहिर की है। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 83 मतदाता जिनमें 29 पुरूष व 54 महिला मतदाता शामिल हैं तथा 17 दिव्यांग मतदाता जिनमें 8 पुरूष व 9 महिला दिव्यांग मतदाता हैं, ने घर से वोटिंग करने की सुविधा हेतू आवेदन किया था।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा इस कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांति पूर्ण ढंग से करवाने के लिए पोलिंग टीमों का गठन किया गया है। पोलिंग पार्टी में एक सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफी तथा पुलिस कर्मी आदि स्टाफ शामिल रहेगा। पोलिंग पार्टी के कर्मचारी संबंधित मतदाता के निवास स्थान पर जाएंगे और पोस्टल बैलेट से इनके वोट डलवाएंगे।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र असंध के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को फार्म-12 डी के माध्यम से मतदान करने वाले बुजुर्गों व दिव्यांगों के बारे सूचित कर दिया गया है। राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के एजेंट भी मौके पर मौजूद रहते ही पूरी प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे। इस मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गठित पोलिंग टीमें 27 व 28 सितंबर को इन आवेदकों के घर जाएगी और चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए वोट डलवाएंगी। रिटर्निंग अधिकारी ने घर से वोटिंग करने वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित तिथि को घर पर मौजूद रहें।