रेडक्रॉस भवन और कर्ण स्टेडियम में विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस मनाया गया,जिसका थीम “First Aid and Sports ” रखा गया।
करनाल, 14 सितंबर- उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेड क्रॉस उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस भवन और कर्ण स्टेडियम में विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस मनाया गया, जिसका थीम “First Aid and Sports ” रखा गया। जिसकी अध्यक्षता रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव कुलबीर मलिक ने की। कार्यक्रम में फस्र्ट एड लेक्चरर श्वेता धीमान ने कर्ण स्टेडियम में सरकारी स्कूलों के राज्य स्तरीय खेल क्रीड़ा के दौरान खिलाड़ियों को प्राथमिक चिकित्सा की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक घायल खिलाड़ी को प्राथमिक चिकित्सा देकर उसकी जान बचाई जा सकती है और बेहोशी व श्वास रुकने पर सीपीआर देकर कैसे जान बचाने का प्रयास कर सकते हैं। इस अवसर पर कार्यवाहक जिला प्रशिक्षण अधिकारी राजपाल चौधरी ने स्टेडियम में आए खिलाड़ियों को स्वास्थ्य को बनाए रखने व खेल के दौरान घायल हुए अपने साथियों को प्राथमिक चिकित्सा देकर मदद करने और अपने-अपने गाँव शहर व आस पड़ोस में जन-जन को प्राथमिक चिकित्सा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।