करनाल-हरियाणा

बस्तली राजकीय महाविद्यालय व विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Image 2025-02-25 at 12.11.09
IMG-20250127-WA0014
IMG-20250127-WA0013
IMG-20250127-WA0012
previous arrow
next arrow

बस्तली राजकीय महाविद्यालय व विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

निसिंग/करनाल, 17 सितंबर– नीलोखेड़ी के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अशोक के निर्देशानुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बस्तली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

स्वीप गतिविधि के नोडल अधिकारी सूरजपाल व विक्रमजीत ने अपने व्याख्यानों द्वारा छात्रों व अन्य उपस्थित लोगों को मतदान का महत्व समझा कर मतदान के लिए जागरूक किया। स्कूल प्रधानाचार्य सतीश कुमार व कॉलेज इंचार्ज जितेंद्र मोर ने भी एक-एक वोट के महत्व को दर्शाया। सुपरवाइजर धर्मवीर यादव के निर्देशन में नाटक, भाषण, प्रतियोगिता, रैली, स्लोगन व रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रास स्कूल के अध्यापक सुरेंद्र शर्मा ने बच्चों व ग्राम वासियों को लोकतंत्र के यज्ञ में वोट रुपी आहुति डालने के लिए प्रेरित किया।

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close