हर्ष विद्या मंदिर स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रायसी में सांस्कृतिक एवं गृह विज्ञान विभाग द्वारा दीपावली के उपलक्ष में भव्य मेले का आयोजन
रायसी (हरिद्वार)। हर्ष विद्या मंदिर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायसी में सांस्कृतिक विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग द्वारा दीपावली के उपलक्ष में एक भव्य मेले का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ केपी सिंह, उपाध्यक्ष डॉ प्रभावती, सचिव डॉक्टर हर्ष कुमार दौलत एवं प्राचार्य डॉ राजेश चंद्र पालीवाल आदि ने फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। अध्यक्ष डॉक्टर केपी सिंह ने कहां इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थी के अंदर कार्य करने का होंसला बढ़ता हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पालीवाल ने कौशल विकास के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया और कहा कि जरूरी नहीं की हम भविष्य में किसी क्षेत्र में नौकरी करें बल्कि अपने स्वरोजगार के माध्यम से भी अपनी जीविका चलाई जा सकती है। उन्होंने सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ निशा पाल, डॉ वर्षा, डॉ विकास, डाॅ अक्षय डाॅ विनिता डाॅ विक्रम को इस बेहतरीन कार्यक्रम को आयोजित करने पर बधाई दी। मेले में 35 विद्यार्थियों के ग्रुप ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए। जिनका पूरे महाविद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थीयों ने जमकर आनंद लिया। अंत में प्रबंधन तंत्र ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।