जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवम एसएसपी द्वारा यातायात नियमों के पालन की दिलाई शपथ

उत्तराखंड अल्मोड़ा आईरा न्यूज़ नेटवर्क राजेश सिंघल
अल्मोड़ा जिलाधिकारी एवम एसएसपी द्वारा अपने- अपने कार्यालयों में अधिकारियो, कर्मचारियों टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों चालकों छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। और उन्हें सड़क सुरक्षा का महत्व को समझाया कि हम किस प्रकार यातायात नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं व होने वाली जनहानि की रोकथाम की जा सकती है । उपस्थित पुलिस बल व टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों चालकों छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों दोपहिया चलाते समय हेल्मेट, चारपहिया चलाते समय सीट बेल्ट,शराब पीकर वाहन न चलाने,वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, ऐबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले रास्ता देने,सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की मद्द करने व नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने देने सम्बन्धी शपथ दिलाई गई
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर जनपद के सभी थानावीचौकियों पर भी पुलिस बल व टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों टैक्सी चालक छात्र-छात्राओं स्थानीय लोगों सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा के अंतर्गत आज जनपद के समस्त स्कूलों एवं कार्यालयों में भी छात्रा छात्राओं एवं समस्त कार्मिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई ।