उत्तरप्रदेशखबरों की खबरबिजनौर-उत्तरप्रदेशराजनीति

ज़िकरुल्लाह हसीब के प्रत्याशी के रूप मे ताल ठोकते ही अन्य प्रत्याशियों के बिगड़े समीकरण !

भारी जनसैलाब और मिल रहे समर्थन से प्रत्याशियों की उड़ी नींद-ज़िकरुल्लाह हसीब

सहसपुर- नगर पंचायत चुनावों के नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने अपनी अपनी ताल ठोंकनी शुरू कर दी है वही सहसपुर नगर पंचायत का चुनाव रोचक मोड़ लेता जा रहा है जहाँ एक और एक पूर्व चैयरमैन नेता जी कलफ लगा कुर्ता पहनकर मतदाताओ को चिकनी चुपड़ी बाते कर लुभाने के भरसक प्रयास कर ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे है वही झाड़ू का साथ छोड़ कमल का हाथ थाम कर अपनी नय्या पार करने की कोशिश कर रहे मौजूदा चैयरमैन भी जनता को लुभाने की कोशिश में लगे है और कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है


वही इस बार सहसपुर की राजनीति मे वरिष्ठ समाजसेवी शेख हसीब ने प्रत्याशी के रूप मे दावेदारी ठोक कर भूचाल ला दिया है
ज़िकरुल्लाह हसीब के साथ जुड़ रहे जन समर्थन को देख अन्य प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है
आप को बताते चले कि ज़िकरुल्लाह हसीब अपने मर्दुलभाषी और मिलनसार होने के साथ साथ गरीब मजबूर लोगो के साथ अच्छे बुरे वक्त मे उनके साथ खड़े नजर आते है।
ज़िकरुल्लाह हसीब के प्रत्याशी के रूप मे ताल ठोकते ही अन्य प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ते नज़र आ रहे है।


अब सोचने वाली बात ये है कि क्या अपनी समाजसेवी छवि के चलते ज़िकरुल्लाह हसीब सालो से सहसपुर की चैरमैनी को अपनी विरासत समझने वाले दो घरानो को टक्कर दे पाएंगे
अब ये तो वक़्त ही बतायेगा की सहसपुर की जनता का ऊँट किस करवट बैठेगा।

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close