Uncategorized

महारानी साधु ने वर्चस्व की लडाई के चलते शमशान में रह रहे एक अन्य साधू की धारदार हथियार से हत्या कर दी

WhatsApp Image 2024-03-18 at 15.35.05
WhatsApp Image 2024-03-18 at 15.35.06
WhatsApp Image 2024-03-03 at 00.25.28
WhatsApp Image 2024-03-03 at 00.25.49
previous arrow
next arrow

नहटौर/बिजनौर। कासमपुर लेखराज स्थित शमशान में कुटिया डालकर रह रही महारानी साधु ने वर्चस्व की लडाई के चलते शमशान में रह रहे एक अन्य साधू की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उच्चाधिकारियों ने भी घटना स्थल पर पहुँचकर मौका मुआयना किया तथा स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम के निर्देश पर गठित टीम ने महारानी साधु को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार लगभग तीन वर्षों से कासमपुर लेखराज स्थित शमशान पर महारानी साधु कुटिया डालकर रह रहा था। बताया जाता है तीन माह पूर्व चांदपुर थाना क्षेत्र के गाँव नांगल सोती निवासी सत्तर वर्षीय साधु भोलेनाथ पुत्र स्व.लल्लु सिंह भी वहाँ आकर रहने लगा। बीती रात महारानी द्वारा भोलेनाथ के परिजनों को सूचना दी गयी कि भोलेनाथ की शराब पीकर मृत्यु हो गयी है और जिनका शव शमशान में पड़ा हुआ है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो वहाँ भोलेनाथ का खून से लथपथ शव पडा था जबकि महारानी नदारद थी। मृतक भोलेनाथ के सीने पर बांई ओर किसी धारधार वस्तु से चोट पहुंचाने के निशान थे। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस की जाँच में सामने आया कि महारानी का भोलेनाथ के साथ शमशान में रहने/वर्चस्व को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था तथा पूर्व में कई बार झगडा भी हो चुका था। बताया जाता है कि महारानी पुरुष है जोकि महिला की वेशभूषा में रहता है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) धर्म सिंह व क्षेत्राधिकारी इंदू सिद्धार्थ द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा उन्हें महारानी की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस टीम ने मात्र दो घंटे की समायाव्धी में महारानी को गिरफ्तार कर लिये लिया जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है। इस संबंध में एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई के चलते महारानी ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close