धामपुर-बिजनोर-उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
बाइक सवार माँ बेटे की रिक्शा से टकरा कर मौके पर ही दर्दनाक मौत।
धामपुर। स्योहारा धामपुर मार्ग पर ग्राम हैजरी के पास बाइक पर सवार मां बेटे की रिक्शा से टकरा कर बाइक सवार मां बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्केफ पुत्र नवाब 20 वर्ष नईमा पत्नी नवाब 45 वर्ष निवासी पृथ्वी गंज कांट से बेगराजपुर जा रहे थे। जैसे उनकी बाइक धामपुर के ग्राम हैजरी के पास पहुंची तो सामने से आई पैनडल रिक्शा से बाइक टकरा गई। बाइक में टक्कर लगते ही दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस की मदद से सिएसी में पहुंचाया। वहां पर उन्हें डॉक्टर ने दोनों मां बेटे को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही अल्केफ के परिजनों को उनकी मृत होने की सूचना मिली तो परिजनों में कोहरा मच गया पुलिस ने,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भेज दिया।