पूजा हॉस्पिटल ने मनाया अपना 21 व स्थापना दिवस!
पूजा हॉस्पिटल ने मनाया अपना 21 व स्थापना दिवस!
सरफराज़ अहमद की रिपोर्ट
नजीबाबाद – नगर नजीबाबाद के चर्चित पूजा हॉस्पिटल ने बड़े ही धूमधाम से मनाया अपना 21 व स्थापना दिवस! 21 वें स्थापना दिवस व दिवाली मिलन कार्यक्रम का बुधवार की रात बाईपास
स्थित आशियाना बैंकट हॉल में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा परिवार के निदेशक डॉ. बीके अग्रवाल, रश्मि
दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा हॉस्पिटल परिवार के सदस्य अग्रवाल, डॉ संदीप अग्रवाल, अग्रवाल, अरनव व काविन ने संयुक्त दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर हॉस्पिटल स्टॉफ के साथ बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सभी का मनमेह लिया। समाजसेविका राखी आनंद अग्रवाल की मालन नदी की स्वच्छता के लिए जागरूक करने को बनाई गई मूवी प्रेजेक्टर के माध्यम
से प्रदर्शित की गई। डॉ. रामलीन बेग ने गीत प्रस्तुत किया सौरभ ने अपने नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. संदीप अग्रवाल ने कहा कि पूजा हॉस्पिटल 21 साल से शहरवासियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हाजी तसलीम अहमद, चेगरमैन इंजीनिगर मुअजम, एनआईआईट के एमडी अवनीश अग्रवाल, श्रीमती पूनम अग्रवाल, रम जैन के निदेशक
डॉ. केसी मटपाल, उद्योगपति एसर्प मित्तल, मुकुल माहेश्वरी, श्रद्धा माहेश्वरी, डॉ. प्रकाश आदि का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डॉ विकुल, डॉ अब्दुल बारी, मैनेजर सुभाषचंद, डॉ बुहान, डॉ. दिग्विजय, डॉ. उवेद, डॉ बाशिद, डॉ. यासर, अनम, मोना, मनिका, डॉ सुहेल सिद्दीकी, डॉ रूमी, डॉ अर्जुन, प्रबंधक नीरज जैन, डॉ दिलशाद डॉ, डॉ शाहनवाज, डॉ समीर एवं नगर की सभी मशहूर हस्ती मौजूद रही!