उत्तरप्रदेशनहटौर-बिजनोर-उत्तरप्रदेशबिजनौर-उत्तरप्रदेश

सीएचसी पर आयोजित नसबंदी कैंप में 25 महिलाओं की नसबंदी की गई

आईरा न्यूज़ नेटवर्क नहटौर बिजनौर से महकार सिंह

नहटौर। डॉ.नरेश जौहरी (सर्जन) के नेतृत्व में जिला अस्पताल से आई टीम ने स्थानीय स्टाफ की मदद से सभी महिलाओं की नसबंदी की। इस संबंध में डॉ.नरेश जौहरी ने बताया कि सभी महिलाओं की नसबंदी दूरबीर तकनीकी द्वारा सफलता पूर्वक की गई है। सभी को दवाईयाँ देकर घर भेज दिया गया है। वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशीष कुमार आर्य ने बताया कि यह कैंप इस सत्र का अंतिम नसबंदी कैंप था जिसके लिये जिला स्तर से 30 नसबंदियों का टारगेट दिया गया है। जिसके सापेक्ष 25 महिलाओं की नसबंदी हुई है। सभी महिलाएं स्वस्थ हैं और उन्हें दवाईयां देकर घर भेज दिया गया है। सभी के खाते में सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी भेज दी गई है। कैंप को सफल बनाने में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशीष कुमार आर्य, चीफ फार्मेसिस्ट सुजाउद्दीन अंसारी, फार्मेसिस्ट त्रियेन्द्र कुमार, बीपीएम अमित श्रीवास्तव, एएनएम सरोज, स्टाफ नर्स शरद के अतिरिक्त समस्त संगनियों एवं आशाओं का योगदान रहा।

फोटो : प्रतीक्षारत महिलाएं

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close