उत्तरप्रदेशखबरों की खबरनहटौर-बिजनोर-उत्तरप्रदेशबिजनौर-उत्तरप्रदेश

धतूरे का फल खाने से किशोर की हालत बिगडी़, सीएचसी में भर्ती

आईरा न्यूज़ नेटवर्क नहटौर से महकार सिंह तोमर

नहटौर। धतूरे का फल खाने से एक किशोर की हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बल्ला शेरपुर स्थित इंटर कॉलेज का दसवीं का छात्र तथा ग्राम पुट्ठा निवासी संदीप शर्मा का सोलह वर्षीय पुत्र वंश बुद्धवार सांय अपने गाँव के ही मित्र के साथ खेत पर घूमने गया था। बताया जाता है कि खेत में खड़े धतूरे के पेड़ पर लगे फल को मीठा बताते हुए अनजाने में वंश ने फल के कुछ बीज खा लिए। जिसके बाद दोनों घर लौट आये। घर आने पर वंश को चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगी। उसने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। हालत बिगडती देख परिजनों ने आनन-फानन में उसेे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ पर उसका उपचार जारी है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशीष कुमार आर्य ने बताया कि युवक की हालत में काफी सुधार हुआ है। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close