थाना गुरसहायगंज में नवनिर्मित चौकी समधन का हुआ लोकार्पण
थाना गुरसहायगंज में नवनिर्मित चौकी समधन का हुआ लोकार्पण
आईरा न्यूज नेटवर्क के लिए कन्नौज से दीप सिंह।
कन्नौज। जनपद की कोतवाली गुरसहायगंज अंतर्गत चौकी समधन का पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा फीता काटकर नवनिर्मित पुलिस चौकी समधन का लोकार्पण किया गया। आमजन को बेहतर पुलिस सुविधा उपलब्ध कराने व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा का एहसास दिलाने के मद्देनजर नई चौकी का लोकार्पण किया गया है।
उन्होंने नई चौकी बनने की चौकी क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं दी । चौकी प्रभारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे लगातार अपनी चौकी क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए लोगों से मेलजोल बढ़ाए । आमजन की सुविधा के मद्देनजर बेहतर पुलिसिंग के प्रति अपनी कार्य क्षमता का प्रदर्शन करें । ताकि लोगों को नई चौकी से बेहतर पुलिस सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी गुरसहायगंज मौजूद रहे।