अंतरराष्ट्रीयब्रेकिंग न्यूज़

दाउदसर के ह्यूमनिस्ट नबाब होंगे कायमखानी कौम के सर्वोच्च सम्मान कायमरत्न से सम्मानित

दाउदसर के ह्यूमनिस्ट नबाब होंगे कायमखानी कौम के सर्वोच्च सम्मान कायमरत्न से सम्मानित

मौलासर तहसील के गांव दाउदसर निवासी रिसालदार हुसैन खान के सुपुत्र ह्यूमनिस्ट नबाब कायमखानी को राजस्थान कायमखानी शोध संस्थान द्वारा कायमखानी कौम के सर्वोच्च सम्मान कायमरत्न से सम्मानित किया जाएगा।

राजस्थान कायमखानी शोध संस्थान जोधपुर द्वारा कायमखानी कौम के 14वे विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह 5 नवम्बर को डेगाना जक्शन में आयोजित किया जाएगा। जिसमे कायमखानी कौम के प्रतिभाओं , मेघावी छात्रों और समाज व देश सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कायमखानी सम्मानित होंगे।

ह्यूमनिस्ट नबाब कायमखानी ने विश्व शांति और मानवीय कार्यों में उत्साह प्रदान कर दुनियाभर में समाज व देश का नाम रोशन किया है, इसलिए सोध संस्थान जोधपुर द्वारा आपको कायमरत्न की उपाधि से सम्मानित करेगी। आपको इससे पूर्व जर्मनी के साही परिवार ने प्रिन्स ऑफ़ पीस के खिताब से नवाजा था। आपको एशिया, अरब, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिकन देशों से अनेक सम्मान प्राप्त हैं। आप दुनियाभर के अनेक सामाजिक संगठनों के सदस्य और एंबेसडर नियुक्त किए गए हैं। आपकी बायोग्राफी देश विदेश के अनेक पत्र पत्रिकाओं और मोस्ट इंस्पायरिंग पर्सन गोल्डन बुक ऑफ़ द अर्थ में भी प्रकाशित हो चुकी हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनाब हबीब खान गोराण पूर्व चेयरमैन राजस्थान लोक सेवा आयोग, मुख्य संरक्षक जनाब सोकत अली खान झारिया सेवानिवृत्त एडिशनल कमिश्नर (सेल्स टैक्स), कार्यक्रम कि अध्यक्षता शोध संस्थान के प्रमुख जनाब हाजी रणजीत खान झाड़ोद करेंगे। महासचिव जनाब हाजी साबिर खान डेगाना सहित कायमखानी कौम के अनेक उच्च अधिकारी और रहनुमा भाग लेंगे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close