सरकारी योजनाएं
Trending

LIC की इस योजना में निवेश कर पाएं 12000 हजार रुपए तक की पेंशन, जानिए डिटेल

WhatsApp Image 2024-03-18 at 15.35.05
WhatsApp Image 2024-03-18 at 15.35.06
WhatsApp Image 2024-03-03 at 00.25.28
WhatsApp Image 2024-03-03 at 00.25.49
previous arrow
next arrow

AIRA NEWS NETWORK – अगर रिटायरमेंट के बाद अगर आप जीवन को आसान बनाना चाहते हैं और रोजमर्रा के खर्चों के लिए किसी पर आश्रित नहीं होना चाहते हैं तो एलआईसी (LIC) की जीवन सरल पेंशन योजना (LIC Jeevan Saral Pension Yojna) में निवेश कर सकते हैं. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के इस प्लान में आपको सिर्फ एक बार ही पैसे जमा करने हैं. फिर रिटायरमेंट के बाद जीवन भर जिंदगी भर सालाना कम-से-कम 12 हजार रुपये की पेंशन (Pension) पा सकेंगे.

पेंशन की यह राशि प्लान की पर्चेज वैल्यू पर निर्भर करती है. पेंशन पाने का विकल्प आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर चुन सकते हैं. यह एक नॉन-लिंक्ड, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है. इस प्लान को पति/पत्नी के साथ भी लिया जा सकता है. आइए जानते हैं कि एलआईसी की सरल पेंशन योजना के फीचर्स और फायदे क्या हैं.

यह एक स्टैंडर्ड इमिडिएट एन्यूटी प्लान है.

-पॉलिसीधारक एकमुश्त राशि के जरिये प्लान को खरीदकर दो एन्यूटी प्लान में से किसी एक को चुन सकता है.

-पहले विकल्प के तहत बीमाधारक को जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी और उसकी मौत के बाद पेंशन रुक जाएगी व नॉमिनी को खरीद मूल्य का 100 फीसदी भुगतान कर दिया जाएगा.

-दूसरे विकल्प के तहत बीमाधारक व उसके जीवनसाथी में दोनों में किसी एक के जीवित रहने तक पेंशन का भुगतान होगा. दोनों की मौत के बाद पेंशन रुक जाएगी और नॉमिनी या उत्तराधिकारी को पॉलिसी के पर्चेज प्राइस का 100 फीसदी भुगतान कर दिया जाएगा.

ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं

इस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा सकता है. यह प्लान 40-80 वर्ष की उम्र के लोग खरीद सकते हैं. प्लान के तहत हर महीने कम से कम 1000 रुपये, तिमाही 3000 रुपये, छमाही 6000 रुपये और सालाना 12000 हजार रुपये के पेंशन का विकल्प है.

छह महीने में कर सकते हैं सरेंडर

पॉलिसी खरीदने के छह महीने के बाद इसे सरेंडर कर सकते हैं. सरेंडर करने पर खरीद मूल्य की 95 फीसदी राशि वापस होगी और अगर पॉलिसी पर कोई लोन लिया हुआ है तो इसे काटकर बाकी राशि वापस होगी. पॉलिसी खरीदने के छह महीने के बाद लोन हासिल कर सकते हैं. अगर आपको पॉलिसी नहीं पसंद आ रही है तो पॉलिसी बॉन्ड जारी होने के 15 दिनों के भीतर इसे वापस ले सकते हैं. ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के मामले में यह फ्री लुक पीरियड 30 दिन है.

SOURCE

Aira Network

Aira News Network Provides authentic news local. Now get the fairest, reliable and fast news, only on Aira News Network. Find all news related to the country, abroad, sports, politics, crime, automobile, and astrology in Hindi on Aira News Network.

50% LikesVS
50% Dislikes

Aira Network

Aira News Network Provides authentic news local. Now get the fairest, reliable and fast news, only on Aira News Network. Find all news related to the country, abroad, sports, politics, crime, automobile, and astrology in Hindi on Aira News Network.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close