धामपुर-बिजनोर-उत्तरप्रदेश

गौरी शंकर मंदिर कमेटी के तत्वावधान मे मां भगवती की विशाल शोभायात्रा का 54 वे वार्षिक उत्सव के अंतर्गत कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई

धामपुर। श्री गौरी शंकर मंदिर कमेटी के तत्वावधान मे मां भगवती की विशाल शोभायात्रा का 54 वे वार्षिक उत्सव के अंतर्गत कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका मार्ग में अनेक स्थान पर पुष्प वर्षा एवं मिष्ठान प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया।


धार्मिक संस्था श्री गौरी शंकर मंदिर कमेटी खारी कुआं के अध्यक्ष संजय कुमार जैन, महामंत्री सौरभ मालपानी तथा कोषाध्यक्ष अमित रस्तोगी , शरद कौशिक, अनिल अग्रवाल, सुशील महेश्वरी, राजकुमार गुप्ता, डॉक्टर ईश्वर चंद शर्मा ,मनोज शर्मा, संजय शेट्टी, संजय अग्रवाल , अमित अग्रवाल एडवोकेट , संजय शर्मा शिवांश शर्मा ,आकाश अग्रवाल, भीम अग्रवाल सुगम जैन,के संरक्षण एवं निर्देशन में निकाली गई। पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राघव शरण गोयल, डॉ आदित्य अग्रवाल, शरद चंद्र शर्मा, अमित अग्रवाल साड़ी वाले,राजीव चौहान, वीरेंद्र रस्तोगी, अवनीश चौहान, नरेश सैनी कैटर्स आदि ने नारियल तोड़कर एवं फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।इस दौरान सभी पदाधिकारी एवं सदस्य ने अतिथियों को पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। शोभा यात्रा में राम रावण युद्ध मां दुर्गा द्वारा भैरव वध, राम दरबार , हनुमान जी संवाद माता, वैष्णो देवी दरबार, कंस कारागार लीला संवाद, शनि देव आरती संवाद, महाकाल आरती, श्री राम हनुमान जी संवाद ,श्री तिरुपति बालाजी महाराज खाटू श्याम का दरबार एक साथ 7 महाकाली तांडव शिव विवाह आदि आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी रही। इसके अतिरिक्त श्री राम बारात अघोरी आग और पानी में माता वैष्णो देवी दरबार शिव सती राधा कृष्ण रास नौ देवी माता का भव्य दरबार शनि देव आरती संवाद हनुमान झांकी गणेश भगवान की झांकी काली माता की झांकी शंकर भगवान जी की झांकीया आकर्षण का केंद्र रही। शोभा धामपुर नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई।

अमित शर्मा तहसील प्रभारी धामपुर

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close