आईरा न्यूज़ के होनहार पत्रकार वसीम अहमद बने दूल्हा-बधाइयों का लगा तांता !
आईरा न्यूज़ के होनहार पत्रकार वसीम अहमद बने दूल्हा-बधाइयों का लगा तांता !
धामपुर– आईरा न्यूज़ के चर्चित स्ट्रिंगर पत्रकार वसीम अहमद का आज आखिर वो दिन आ ही गया और वो दूल्हा बन गए उनके दूल्हा बनते ही परिवार के सभी बुर्जगों और उनकी अम्मी अब्बा ने उनकी बलाए उतारकर लंबी उम्र ,व जीवनभर की खुशियों के साथ हर मुराद पूरी होने की तमाम दुआओ से नवाज़ा
इस खुशी के मौके पर उनके भाइयो और बहनों की खुशी देखते ही बन रही थी।
वही आईरा इंटरनेशनल के अमीन अहमद, सरफ़राज़ आलम,शहज़ाद मालिक,अमित शर्मा,जिला अध्यक्ष फैसल खान, व उत्तरप्रदेश पब्लिक रिलेशनशीप ऑफिसर आसिफ रईस अंसारी,ने उनके दूल्हा बनते ही अपनी खुशी जाहिर करते हुए उनकी जोड़ी को सदा सलामत रहे कि दुआ से नवाजा
वही इस अवसर पर, वसीम अहमद के सभी पत्रकार मित्र व सभी दोस्तों और रिस्तेदारो ने उनकी शादी में शिरकत कर उनको अपनी दुआओ से नवाजा!