बिज़नेस
Trending

अगर आपके पास है 2 रुपये का यह पुराना सिक्का, आप कमा सकते है 7 लाख रूपए तक , जानिए कैसे

AIRA NEWS NETWORK – कोरोना काल में पूरे देश को हिला कर रख दिया है, जिसके बाद से पूरे देश में आर्थिक मंदी चल रही है। लोगों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है और कई लाखों की नौकरी भी चली गई है जिससे कि लोग घर पर बेघर हैं और अपने खर्चे चलाने तक के लिए कई उपाय कर रहे हैं। इसी बीच हम आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर लेकर आए हैं लेकिन आपको इसे पूरी तरीके से पढ़ना होगा और सोच समझकर ही इन चीजों पर ध्यान देना है।

हम बात कर रहे हैं, उन लोगों की जो कि पुराने सिक्कों को इकट्ठे करने का बहुत शौक रखते हैं और उनके लिए पुराने सिक्के बहुत मायने रखते हैं इसी से जुड़ी खबर हम आपको बताते हैं, कि आज के समय में पुराने सिक्कों की कीमत मार्केट में बहुत ही तेजी से बढ़ रही हैं और इनके खरीददार भी बहुत तेजी से आगे आ रहे हैं जिससे यदि आपके पास पुराने सिक्के हैं तो आप उन्हें बेचकर अच्छा पैसा बना सकते हैं।

पुराने सिक्के कहां बेचे ( Where to sell my old Coin)

सबसे पहले हम आपको बता दें कि वर्ष 1994 व 2000 में आरबीआई द्वारा जारी किए गए ₹2 के सिक्के काफी लाभ वर्धक साबित हुए हैं, इन सिक्कों के पीछे यदि भारत का झंडा बना है तो आप इन्हें कई सारी कॉइन सेलिंग वेबसाइट पर बेच सकते हैं जिनमें से एक क्विकर है इन वेबसाइट पर आप पुराने सिक्कों को बेच सकते हैं जिनकी आपको अच्छी खासी रकम मिल सकती है।

यह भी पढ़ें – SBI दे रहा 50000 रूपए महीने कमाने का मौका, जानें पूरी स्कीम

यदि आपके पास आजादी के पहले के विक्टोरिया के निशान वाले सिक्के हैं तो आप उन्हें मार्केट में बेच सकते हैं जिनका मार्केट में भाव ₹200000 तक है इसी तरीके से यदि आपके पास इस तरीके के कई सिक्के हैं तो आप इन सिक्कों का बेचकर मालामाल हो सकते हैं।

पुराने सिक्कों को कैसे बेचे ( How to sell my coin)

यदि आपके पास ₹2 के पुराने सिक्के हैं और यदि आपके पास और भी पुराने सिक्के हैं जो कि ₹2 के से अलग हैं और वह आजादी से पहले के सिक्के हैं तो आप उन्हें क्वीकर वेबसाइट पर बेच सकते हैं इस तरीके की और भी वेबसाइट हैं लेकिन इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको ईमेल आईडी और नाम पासवर्ड की जरूरत होगी इसके बाद आप अपने पुराने सिक्कों की फोटो खींचकर उसे साइट पर अपलोड कर दीजिए इसके बाद आपसे खरीददार संपर्क करेंगे और वहां से आप अपना पेमेंट और डिलीवरी के नियमों मुताबिक अपना सिक्का बेच सकते हैं और अपना पेमेंट पा सकते हैं।

यदि आपके पास इस तरीके के सिक्के हैं तो आपको सबसे पहले मार्केट में बहुत ही अच्छी तरीके से रिसर्च करने की जरूरत है जिसके बाद ही आप इन वेबसाइट पर अपने सिक्कों को अपलोड करें क्योंकि आज के समय में मार्केट में बहुत ही फ्रॉड और कई तरीके की वेबसाइट मौजूद हैं जो कि आपके साथ फ्रॉड कर सकती हैं इस वजह से आप अपने रिस्क पर ही इन सभी सिक्कों को बेचे।

Attention : यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है, AIRA NEWS NETWORK अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

88% LikesVS
12% Dislikes

Aira Network

Aira News Network Provides authentic news local. Now get the fairest, reliable and fast news, only on Aira News Network. Find all news related to the country, abroad, sports, politics, crime, automobile, and astrology in Hindi on Aira News Network.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close