खबरों की खबरमैनपुरी-उत्तरप्रदेशशहर

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण को लेकर किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण को लेकर किया जागरूक

मैनपुरी- भारतीय कपिलमुनि स्नातकोत्तर महाविद्यालय करपिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।साथ ही मोटा रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
बेवर कम्पोजिट विद्यालय नगला टांकन में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में रविवार को एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा ग्राम अमरपुर में पर्यावरण सरंक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। बताया गया कि पर्यावरण क्यों मनुष्य के लिए अति आवश्यक है। जिस तरह से मनुष्यों द्वारा पेड़ो की बेहिसाब कटाई की जा रही है। वह मानव जीवन के लिए काफी घातक है।इसके साथ ही एनएसएस वॉलिंटियर्स मोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां साफ सफाई पश्चात नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी डॉ0भूपेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि पेड़ों की कटाई से एक दिन हम सभी को ऑक्सीजन, पानी, हवा आदि से महरूम होना पड़ेगा। इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की गई। मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि पेड़ों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। अगर मानव जीवन को खुशहाल बनाना है तो पौधरोपण करना जरूरी है।ग्रामीणों ने शपथ ली कि पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम योगदान निभायेगे। प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे।इस मौके पर प्राचार्य डॉ0मयंक कुमार सिंह,डॉ0भूपेंद्र सिंह,डॉ0नीरू सिंह,आकाश वैस,डॉ0निशा सिंह आदि मौजूद रहे।एनएसएस वॉलिंटियर्स आदित्य दीक्षित,गुलशन,मनीष गौतम, अंकित,जोया,सौम्या,छाया,उजाला आदि का विशेष सहयोग रहा।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close