उत्तरप्रदेशखबरों की खबरबिजनौर-उत्तरप्रदेशराजनीति

आगामी निकाय चुनाव के लिए जनता से अपनी मां ताहिरा बेगम के लिए समर्थन मांगा- शेख शाहनवाज खलील

WhatsApp Image 2024-03-18 at 15.35.05
WhatsApp Image 2024-03-18 at 15.35.06
WhatsApp Image 2024-03-03 at 00.25.28
WhatsApp Image 2024-03-03 at 00.25.49
previous arrow
next arrow

आईरा न्यूज़ नेटवर्क बिजनौर से विकास अग्रवाल

बिजनौर/ नगीना। नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन ताहिरा बेगम के पुत्र शेख शाहनवाज खलील ने शनिवार को नगर के विभिन्न मोहल्लों में घूम कर आगामी निकाय चुनाव के लिए जनता से अपनी मां ताहिरा बेगम के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में नगर में विकास की जो बुनियाद रखी गई है उसे बरकरार रखने के लिए एक बार पुनः जनता उनका साथ दें।
शेख शाहनवाज खलील अपने सैकड़ों समर्थकों व नगर के दर्जनों कद्दावर नेताओं के साथ मोहल्ला लुहारी सराय, काजी सराय, नूरसराय आदि मोहल्लों में घूम कर जनसंपर्क किया तथा विकास के नाम पर सहयोग मांगा। शेख शाहनवाज खलील ने घर-घर लोगों से संपर्क कर बुजुर्ग लोगों से आशीर्वाद लिया। शेख शाहनवाज खलील ने लोगों से कहा कि उनके पिता मरहूम शेख खलीलुर्रहमान ने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में न्योछावर करने का काम किया तथा वह खुद दिन रात लोगों की खिदमत में लगे हैं ।उन्होंने कहा कि उनका मकसद नगर के विकास के साथ-साथ गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखना है। उन्होंने विरोधियों से सावधान रहने तथा भाई को भाई से लड़ाने वाले लोगों से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो लोग नगर के विकास व तरक्की के दुश्मन है वह उन्हें सत्ता में देखना नहीं चाहते। उनका कहना है कि जिन लोगों ने नगीना में आज तक एक ईट लगाने का काम नहीं किया वह जनता को सपने दिखाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने नगीना के विकास कार्यों को बरकरार रखने के लिए अपनी मां ताहिरा बेगम के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर सय्यद आसिफ अली,यामीन अंसारी उर्फ मिन्ना, हनजी फहीम, सिद्दीक मुल्तानी, अफ़ज़ाल कुरेशी, शेख़ राशिद, शेख़ गुड्डू, अंज़ार सेफी, ऐजाज़ अहमद, शारिक खां, सय्यद ज़ुबैर ज़ैदी, शेख़ ज़मीर, शेख़ शददन, चौधरी शमशुद्दीन, ज़ाहिद अंसारी, शाहरुख ख़लील, शेख निसार, शेख़ जमशेद, वकील कुरेशी, शेख़ ज़ाहिद, अब्दुल राज़ीक आदि लोग मौजूद रहे।

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close