बिजनौर-उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

सेवामित्र पोर्टल / एप पर पंजीकरण कर घर बैठे सेवा का लाभ उठायें-जिला सेवा योजना अधिकारी

जिला सेवा योजना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेवामित्र पोर्टल / एप विकसित किया गया है जिससे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, जिले के कई सेवाप्रदाता इससे जुड़े हैं। क्षेत्र में कुशल युवा सेवामित्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस पोर्टल पर एसी सर्विस एण्ड रिपेयर, कारपेन्टर, आई०टी० हार्डवेयर एण्ड सर्विसेज, मैन पावर सर्विस, प्रिटिंग सर्विस, आर०ओ० रिपेयर, सैलून, वैल्डिंग, स्वास्थ्य सेवायें आदि उपलब्ध हैं। जो ग्राहकों को घर बैठे सेवायें प्रदान कर रही हैं। इसके जरिये कुशल युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। सभी सरकारी कार्यालयों को भी निर्देश दिये गये हैं कि इस एप से ही सेवायें ली जायें साथ ही जनमानस एवं सरकारी/निजी विभागों को प्रोजेक्ट वर्क की सुविधा देने हेतु 08 सेवायें भी इस पोर्टल/एप से जोड़ी गयी है जैसे- टैन्ट हाउसिंग, कैटरिंग, कन्सट्रक्शन, इंटीरियर डिजाइनिंग, टैक्सी सर्विस, इलैक्ट्रिकल, कारपेन्टर, पेन्टर आदि। सेवामित्र पोर्टल/एप से जुड़ने एवं उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सेवाप्रदाता तथा उपभोक्ता 155330 टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।
सेवामित्र पोर्टल से जुड़ने के लिये कोई भी कम्पनी या कुशल युवा अपना पंजीकरण कराकर सेवाप्रदाता बन सकते हैं। कम्पनियों को पंजीकरण करने के लिये सभी प्रमाण पत्रों की जाँच की जाती है, इसके बाद ऑनबोर्ड करने से पहले कम्पनी और सेवायोजन विभाग के बीच एक एमओयू भी साइन किया जाता है। कुशल कामगार (स्किल्ड वर्कर) को पंजीकृत होने के लिये किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सर्टिफाइड होना आवश्यक है। पंजीकरण करने वाले के पास आई०टी०आई० या अन्य किसी मान्यता प्राप्त संस्थान का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close