बिजनौर-उत्तरप्रदेश

प्रेम साम्प्रदायिक सौहार्द व सहयोग की भावना से देश का निर्माण व विकसित करने में अपना योगदान उपलब्ध कराएं-मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा


मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा आज विकास भवन सभागार में आयोजित क़ौमी एकता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं को सामुहिक रूप से दिलाई गई क़ौमी एकता की शपथ
🌷✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️🌷
BIJNOR- 20 NOVEMBER, 2023

मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा आज विकास भवन सभागार में आयोजित क़ौमी एकता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं को सामुहिक रूप से क़ौमी एकता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सब मिलकर ही अपने देश को विकसित, समृद्ध और शक्तिशाली बना सकते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि देश में आपसी प्रेम, साम्प्रदायिक सौहार्द और परस्पर सहयोग की भावना के साथ देश के निर्माण और विकसित करने में अपना योगदान उपलब्ध कराएं।
कार्यक्रम का संचालन बिजनौर के सुप्रसिद्ध शायर फारूक़ बिजनौरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा देशप्रेम से संबंधित गीत प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने पसंद किया।
इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नौशाद हुसैन, जिला विकास अधिकारी श्रीमती रचना गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं धर्मगुरु मौजूद थे

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close