नगीना देहात क्षेत्र के सुंदर वाली आश्रम पर दो दिवसीय सत्संग का आयोजन प्रारम्भ
बिजनौर नगीना देहात आईरा न्यूज़ नेटवर्क विकास अग्रवाल
जिला बिजनौर के नगीना तहसील क्षेत्र के ग्राम सुंदर वाली क्षेत्र स्थित सद्गुरु धाम आश्रम में चल रहे दो दिवसीय सत्संग में सतगुरु स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज ने बताया की सत्य, प्रेम, करुणा ही जीवन का आधार है सत्य से जीने वाले व्यक्ति के साथ हर समय परमात्मा रहता है जब हम प्रेम से भर जाते हैं तो हमारे संबंध मधुर हो जाते हैं और जब हम कारूणिक हो जाते हैं तो हम सभी के प्रति उसके सुख-दुख के भागीदार हो जाते हैं सदगुरुदेव ने बताया चक्रवर्ती सम्राट होने के बाद भी जड़ भरत एक मृत्यु के मुंह में पढ़कर हिरण बन गए, इसलिए हमको हमेशा गुरु के निर्देशन में रहकर उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए जिससे हम जीवनमुक्ति को उपलब्ध हो सके यह तन विष की बेलरी है और गुरु जी अमृत की खान है ।सत्संग में हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं दिल्ली से पधारे आचार्य मा आदिश्री जी, महात्मा संघमित्रानंद जी, महात्मा विनोद जी, आचार्य भुवनेश्वर जी ,महात्मा राकेश जी, आचार्य रविंद्र जी महात्मा जसविंदर जी महात्मा सुरेंद्र जी आदि लोग उपस्थित रहे तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।