उप जिलाकारी एवं उपाधीक्षक पुलिस चिन्हित सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं पर कार्यवाही कर कब्जायुक्त भूमि को मुक्त कराकर संबंधित विभाग का साईन बोर्ड लगवाया जाना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल
उप जिलाकारी एवं उपाधीक्षक पुलिस चिन्हित सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं पर कार्यवाही कर कब्जायुक्त भूमि को मुक्त कराते हुए उस पर संबंधित विभाग का साईन बोर्ड भी लगवाया जाना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल
जिन विभागों अथवा नगर निकायों की भूमि पर कब्जा नहीं है, के संबंध में संबंधित विभागीय एवं अधिशासी अधिकारी से उक्त संबंध में प्रमाण उपलब्ध कराएं, इसलिए में सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी स्थिति में कब्जा नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल
🌷✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️🌷
BIJNOR- 20 NOVEMBER, 2023
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सभी उप जिलाकारी एवं उपाधीक्षक पुलिस को निर्देश दिए कि चिन्हित सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं पर कार्यवाही कर कब्जायुक्त भूमि को मुक्त कराते हुए उस पर संबंधित विभाग का साईन बोर्ड भी लगवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों अथवा नगर निकायों पर अवैध कब्जा नहीं है, के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी से उक्त संबंध में प्रमाण पत्र प्राप्त करें और जिन स्थानों पर कब्जा की सूचना उपलब्ध कराई जाए तत्काल उसको कब्जामुक्त कराने की कार्यवाही अमल में लाएं और पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज शाम 04ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एण्टी भूमाफिया से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले में सार्वजनिक सम्पत्ति पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समीक्षा के दौरान सिंचाई, जिला पंचायत की विभागीय भूमि पर कब्जा न होना बताए जाने पर उन्होंने उक्त आश्य का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि 132 श्रेणी की भूमि पर अवैध कब्जे को कब्जामुक्त कराने के लिए संबंधित नोटिस जारी करें और निर्धारित समय सीमा के बाद उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराएं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे से शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होती है, इसलिए उनको कब्जामुक्त कराना नितांत आवश्यक है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पीली डेम तथा रेहड़ क्षेत्र में बने सरोवर पर अवैध कब्जे की राजस्व अधिकारियों के साथ जांच करें और अवैध कब्जा पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक भूमि को कब्जा मुक्त कराएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्र0 विनय कुमार सिंह, वि/रा अरविंद कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 प्रवीण रंजन, सहित सभी उप जिलाधिकारी सीओ पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे