बिजनौर-उत्तरप्रदेश

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने कौमी एकता सप्ताह (राष्टीय एकता सप्ताह)के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ !!

बिजनौर 20 नवम्बर,2023ः-अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने कौमी एकता सप्ताह (राष्टीय एकता सप्ताह)के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी से राष्ट्र की एकता और अखंडता बरकरार रखने का आह्वान किया गया।

आज 11 बजे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने इस अवसर बताया कि शासन के प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 25 नवम्बर,2023 तक कौमी एकता सप्ताह (राष्टीय एकता सप्ताह) मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उसी के क्रम में उन्होंने सभी को शपथ दिलाई कि हम सत्यनिष्ठा के साथ प्रतिज्ञा करते हैं कि देश की आजादी तथा अखंडता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे। साथ ही धर्म, भाषाए क्षेत्र से संबंधित भेदभाव, झगड़ों एवं अन्य राजनीतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करते रहेंगे।
इस अवसर पर नाजिर सदर एवं कलेक्ट्रेट सहित कलेक्ट्रेट पास कार्यालयों के अधीकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close