उत्तरप्रदेशखबरों की खबरनई दिल्ली

25 लाख की नकली दवाइयां के साथ फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

25 लाख की नकली दवाइयां के साथ फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार

रिपोर्ट: हापुर जनपद के पिलखवा टेक्सटाइल सिटी में एक फैक्ट्री में छापा मारी कर औषधि महानियंत्रक के नेतृत्व में 25 लाख की दवाइयां के साथ फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया गया है
औषधि महानियंत्रक डॉक्टर राजीव सिंह रघुवंशी एवं स्टेट हेड डॉ हेमंत चौधरी और औषधि निरीक्षक हीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार रात को टेक्सटाइल केंद्र स्थित रुस्तम इंडस्ट्रीज पर छापा मारा संचालक अजय शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की कार्रवाई शुरू की गई मिली जानकारी के अनुसार संचालक अजय शर्मा निवासी आलमपुर के पास दवा बनाने का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया सीडीएससीओ उत्तरी क्षेत्र राकेश कुमार ने बताया कि मौके पर से जीएसटी कंपनी की ऑगमेंटिन 625 एमजी और जाइडिस्क कैडिला कंपनी मार्ग का की नकली पेरासिटामोल की दवाइयां बरामद हुई है इनमें एंटीबायोटिक बुखार बदन दर्द आदि की दवाइयां भी शामिल है जिन्हें कब्जे में लेकर सील कर दिया गया है
आरोपियों द्वारा करीब 5 माह से अवैध दवाई बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था विभाग को जिसकी शिकायत मिली थी इसके बाद इस फैक्टरी पर निगरानी शुरू कर दी गई और अंततः संचालक की गिरफ्तारी एवं अवैध दवाइयां की बरामद की गई

सुमत सिसोदिया
प्रदेश महासचिव
आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स संगठन उत्तर प्रदेश

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close