उत्तराखंड

2000 कांस्टेबल के पदों पर होने जा रही है भर्ती,बेरोजगार युवा हो जाएं तैयार

IMG-20240918-WA0003
IMG-20241029-WA0007
IMG-20241028-WA0010
IMG-20241029-WA0010
IMG-20241028-WA0014
previous arrow
next arrow

देहरादून /उत्तराखंड (रिजवान अहसन),,,,,उत्तराखंड पुलिस विभाग में युवाओं के पास भर्ती होने का बड़ा मौका है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती निकली है. इसके तहत राज्य में 2000 पदों के लिए कांस्टेबल पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. ये भर्ती दो चरणों में संपन्न करवाई जाएगी. पहले चरण में शारीरिक दक्षता तो दूसरे चरण में लिखित परीक्षा आहूत की जाएगी.
उत्तराखंड में दीपावली से ठीक पहले युवाओं को रोजगार से जुड़ी बड़ी खुशखबरी मिली है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल पद के लिए बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है. इसके तहत उत्तराखंड के युवा पुलिस विभाग में काम करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं. आयोग की विज्ञप्ति के तहत जनपदीय पुलिस पुरुष के लिए 1600 और आरक्षी पीएसी- आईआरबी पुरुष के 400 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. इस तरह राज्य में पुलिस कांस्टेबल के कुल 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी.
पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर हो रही इस भर्ती के लिए राज्य आंदोलनकारियों के लिए भी सीट निर्धारित की गई हैं. इसमें जनपदीय पुलिस पुरुष पद पर 1600 में से 10% यानी 159 पद राज्य आंदोलनकारी के लिए तय किए गए हैं. इसी तरह PAC और IRB में 400 पदों में से 41 पद आंदोलनकारी के लिए निर्धारित हैं. इस तरह कुल भर्ती में से 200 पदों को राज्य आंदोलन कार्यों के लिए आरक्षित किए गए हैं.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करवाई जा रही इस भर्ती के लिए 8 नवंबर से आवेदन किया जा सकेंगे. बेरोजगार युवा भर्ती के के लिए 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. फिलहाल आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के लिए 15 जून की तारीख तय की गई है. युवाओं को पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करने के दौरान आवेदन शुल्क देना होगा. इसमें सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को ₹300 आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और EWS के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है. पुलिस कांस्टेबल पद के लिए होने वाली इस भर्ती को दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा. पहला चरण युवाओं की शारीरिक दक्षता का होगा. दूसरे चरण में युवाओं की लिखित परीक्षा करवाई जाएगी.

Aira Network

Aira News Network Provides authentic news local. Now get the fairest, reliable and fast news, only on Aira News Network. Find all news related to the country, abroad, sports, politics, crime, automobile, and astrology in Hindi on Aira News Network.

50% LikesVS
50% Dislikes

Aira Network

Aira News Network Provides authentic news local. Now get the fairest, reliable and fast news, only on Aira News Network. Find all news related to the country, abroad, sports, politics, crime, automobile, and astrology in Hindi on Aira News Network.

Related Articles

Back to top button
close