न्यूज़
200/ रु की रिश्वत ने खिलाई पुलिसकर्मी को जेल की हवा
दोसो रु की रिश्वत ने खिलाई पुलिसकर्मी को जेल की हवा
स्लग… महज दो सौ रुपये लेकर कंटेनर पास करवाना पड़ा पुलिसकर्मी को महंगा; पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
धामपुर… मामला बिजनौर के धामपुर का है। जहां इन दोनों सावन मास में कावड़ यात्रा चल रही है। यात्रा के दौरान सड़क पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ऐसे में धामपुर में राजपूताना रिसोर्ट के पास बने अस्थाई पुलिस बूथ पर चेकिंग के दौरान एक कंटेनर शेरकोट की तरफ से आता दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने एक सिपाही द्वारा ₹200 लेकर उसका कंटेनर निकलवाना बताया। पुलिस ने चालक सोनू की तहरीर पर आरक्षी गुरमीत सिंह तथा एक अन्य व्यक्ति ललित के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया।