उत्तराखंड

होटल में चल रहा था देह व्यापार,पहुंच गई पुलिस,3 महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

खटीमा /उत्तराखंड ,,, ऊधम सिंह नगर पुलिस ने कोतवाली खटीमा के झनकईया क्षेत्र से अंतर्राज्यीय अनैतिक देह व्यापार में लिप्त 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक खटीमा झनकईया पुलिस टीम द्वारा होटल शगुन मंडप में रेड मारी गई। जिसमें 04 पुरुष व 03 महिलाओं को वेश्यावृत्ति करते हुए आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ़्तार किया गया है । इस मामले में थाना झनकईया में एफआईआर दर्ज कर 89/2024 धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व 143 बीएनएस पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में जानकारी मिली कि राजकुमार उर्फ राजा द्वारा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड, दिल्ली , वेस्ट बंगाल भिन्न-भिन्न शहरों की युवतियों को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा था व महिलाओं का देह व्यापार किया जाता है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राजकुमार उर्फ राजा पुत्र पदम कुमार निवासी बनपुरी थाना सितारगंज उधमसिंहनगर, पुष्कर राम पुत्र विक्रम निवासी बंगा फर्त्याल कला चौराहा लोहाघाट चंपावत, सूरज कुमार टम्टा पुत्र भवन कुमार टम्टा निवासी बंगा फर्त्याल कला चौराहा लोहाघाट चंपावत, आकाश पुत्र लालता प्रसाद निवासी धनपुरी न्यूरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश, पूनम देवी पत्नी सारिक निवासी कर का वीर सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश, जैस्मिन पत्नी मिलन निवासी 24 परगना पश्चिम बंगाल, टीना देवी उर्फ पायल पत्नी विजय कुमार निवासी कवि नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close