हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने फूका राज्यसभा सांसद का पुतला
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने फूका राज्यसभा सांसद का पुतला
जनपद मैनपुरी ब्यूरो अमन कुमार
मैनपुरी – राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा नवीगंज के चौराहे पर रामजीलाल सुमन का पुतला फूंक हो गया
हिन्दू युवा वाहिनी मैनपुरी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सपा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का नवीगंज चौराहे पर पुतला फूंका हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह तोमर ने बताया वीर शिरोमणि राणा सांगा ने विदेशी आक्रांतओ से न सिर्फ क्षत्रियों के लिए अपितु समस्त हिन्दुओ की स्वाभिमान और रक्षा के लिए युद्ध लड़े थे लेकिन सपा राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन द्धारा राणा सांगा पर दिये गये बयान से हिन्दुओ की भावनाओं को आहत किया हिंदू युवा वाहिनी के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कस्बे के जासमई चौराहे पर राज्यसभा सांसद के पुतले को जूते से पीटते हुए पुतला फूंका गया इसी मौके पर लवी तोमर रजत तोमर सौरभ कमल रजनेश रावत अनीकेत तोमर रक्षक गुप्ता भानू शंकर सिंह सजेश कठेरिया मनीष तोमर शिवा ठाकुर एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे