ब्रेकिंग न्यूज़मैनपुरी-उत्तरप्रदेश

हिंदुस्तान में दूसरा सबसे बड़ा उर्स ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के नाम का उर्स मैनपुरी में मनाया जाता है

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
IMG-20250125-WA0076
IMG-20250127-WA0014
IMG-20250127-WA0013
IMG-20250127-WA0012
previous arrow
next arrow

हिंदुस्तान में दूसरा सबसे बड़ा उर्स ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के नाम का उर्स मैनपुरी में मनाया जाता है

आईरा न्यूज़ नेटवर्क उत्तर प्रदेश ब्यूरो सुबोध कुमार

उत्तर प्रदेश मैनपुरी आपको बताते चलें जनपद मैनपुरी हिंदुस्तान में दूसरा उर्स कहीं लगता है तो मैनपुरी में लगता है

क्योंकि मैनपुरी की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती खुद अपने दर्शन देकर मोमूद अली शाह को कहा था कि तुम मेरे नाम का उर्स प्रारंभ करो मैं हर साल तुम्हारे यहां मैनपुरी में उपस्थित रहूंगा जब से लेकर अब तक मैनपुरी में यह है उर्स मनाया जाता है जो की 5 दिन चलता है जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रम होते हैं पहले दिन झंडे का कार्यक्रम होता है उसके बाद महफिले मिलाद वा महफिल कव्वाली होती है वही दूसरे दिन सहारा बुलंद दरवाजे पर लगाया जाता है इस रस्म को अदा करने के बाद कव्वाली का कार्यक्रम होता है जिसमें दुनिया भर के मशहूर कव्वाल अपने कलाम पेश करते हैं वही यह कार्यक्रम देर रात तक चलता है जिसको सुनने के लिए आसपास के कई जनपदों से लोग आते हैं और लोगों का मानना है

कि जिन लोगों की मनोकामना भी मानते हैं और जिनकी मनोकामना पूरी हो जाती है वह हर साल यहां पर आकर हाजिरी देता है वही और उसके दूसरे दिन कव्वाली का कार्यक्रम मैं कब वालों ने अपने कलाम पेश किया जिसमें बाहर से आए इमरान ताज ने मोमूद अली शाह के नाम का कलाम सुनाया और लोगों ने इस कलम की जमकर तारीफ की वही जीशान फैजान, सुभान नियाजी, शिबू शादाब, शमीम साबरी, अपने-अपने कलाम पेश किया वहीं कार्यक्रम के अंत में मुस्लिम धर्म गुरु हाजी अब्दुल रहमान खान चिश्ती ने लोगों के लिए दुआ मांगी वही इस कार्यक्रम को पूरा करने में अंजुमन गरीब नवाज कमेटी के सदर आफक मियां, साकिब अनवर चिश्ती, जावेद अजमेरी, छोटे समीम, इरफान इलाही, आमिर हाफिज, नरेंद्र यादव, आरिफ नूरी, नदीम इलाही, हम्माद, मोनिस आदि लोग मौजूद रहे और इनके अलावा बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close