हाईवे पर गिरा विशालकाय अर्जुन का पेड़ ,अग्निशमन ने किया रेस्क्यू ,खोला जाम
काशीपुर /उत्तराखंड ,,,, 12-09-2024 को फायर स्टेशन काशीपुर में सूचना प्राप्त हुई की रामनगर रोड निकट बांके बिहारी पेट्रोल पंप के पास एक विशालकाय पेड़ गिरा है जिससे यातायात बाधित हो गया है सूचना प्राप्त होते ही लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में फायर स्टेशन काशीपुर से एक फायर रेस्क्यू टीम मय साहवर्ती के साथ घटनास्थल के रवाना हुई पहुंच कर देखा कि रामनगर रोड हाईवे पर अर्जुन का एक विशालकाय पेड़ रोड के बीचों बीच गिरा है ।
जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं तत्काल फिर द्वारा वुडन कटर की सहायता से पेड़ को काटना प्रारंभ किया तथा लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर रोड किनारे किया गया तथा यातायात को सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया फायर रेस्क्यू टीम में सम्मिलित कर्मचारी निम्नलिखित है चालक दीपक राठौड़ फायरमैन प्रकाश चंद्र गई फायरमैन अर्जुन सिंह