काशीपुर-उत्तराखण्ड़

हर वार्ड में भरपूर आशीर्वाद और जय जयकार के साथ हो रहा संदीप सहगल का स्वागत

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
IMG-20250125-WA0076
IMG-20250127-WA0014
IMG-20250127-WA0013
IMG-20250127-WA0012
previous arrow
next arrow

काशीपुर /उत्तराखंड ,,ज़लगातार बढ़ते जा रहे जनसमर्थन से प्रफुल्लित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने सोमवार सुबह विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत कांग्रेसी नेता संजय रावल के कविनगर स्थित आवास से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की। उत्तराखंडी टोपी और साधारण वेशभूषा और गले में पड़ी लाल चुनरी के साथ चमकता-दमकता चेहरा लिए संदीप सहगल मतदाताओं के बीच पहुंचे तो मतदाताओं ने फूलमालाएं पहनाकर और मुंह मीठा कराकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। यहां डोर-टू-डोर जनसंपर्क के पश्चात संदीप सहगल का काफिला रामनगर रोड स्थित रेलवे क्रासिंग की ओर रवाना हुआ और यहां से रोड शो के रूप में गड्ढा कालौनी की ओर चला। यहां व्यापक जनसंपर्क के उपरांत कचनाल गाजी, मानपुर रोड, कौशांबी कालौनी, पशुपति विहार, मान सरोवर से प्रजापति तिराहा तक किये गए धुआंधार चुनाव प्रचार में मतदाताओं की जुबां पर सिर्फ और “संदीप” का ही नाम सुनने को मिला। ऐसा लगा जैसे कोई और चुनाव लड़ ही नहीं रहा। तमाम मतदाताओं ने विकास से वंचित रहने की बात कहते हुए काशीपुर के विकास के लिए संदीप सहगल को वोट देकर भाजपा को करारा जवाब देने की बात कही। संदीप सहगल ने इस दौरान मतदाताओं को आश्वस्त किया कि वे अतिरिक्त दाखिल खारिज शुल्क, भ्रष्टाचार, जलभराव जैसी समस्याओं के निस्तारण तथा काशीपुर का सौंदर्यीकरण करने का सपना लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। आपके सहयोग से यह सपना अवश्य पूरा होगा, इसका उन्होंने पूरा भरोसा है।‌ उन्होंने आगामी 23 जनवरी को मतदान हर हाल में करने की अपील करते हुए हाथ के पंजे पर मोहर लगाने का आहवान किया। उपरोक्त स्थानों पर चुनाव प्रचार के दौरान महानगर अध्यक्ष कांग्रेस मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी, एनसी बाबा, मुक्ता सिंह,अलका पाल,उमा वात्सल्य, रोशनी बेगम, इंदु मान, विमल गुड़िया, अजीता शर्मा,अब्दुल सलीम एडवोकेट जितेंद्र सरस्वती शिवम शर्मा, शिवम उपाध्याय, शफीक अहमद अंसारी, स्वतंत्र मेहरोत्रा, विकल्प गुड़िया, महेंद्र बेदी, उमेश जोशी एडवोकेट, इंदर सिंह एडवोकेट, अफसर अली, अज्जू खान, जतिन गौतम गौरव प्रमोद विशेष योगेश सैनी सुमित सोनू विवेक राकेश भगत सचिन नाडिग एडवोकेट इरफान गुड्डू , विनोद होंडा, योगेश जोशी, प्रदीप जोशी, सुरेश शर्मा सोहेल हैदर अमित मारकंडे जगदीश सिंह हरपाल गौतम अशोक कुमार बाबा अनिल मेहरोत्रा हैदर अली चंद्रभान राहुल अपूर्व मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, मनोज अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, माजिद अली, सरित चतुर्वेदी, नईम सिद्दीकी, नीरज शर्मा, विनय बिश्नोई, हाजी कमर आलम, वार्ड नंबर 40 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी उस्मान, रवि ढींगरा, मतलूम हुसैन, समीर, मोहम्मद इस्लाम,शमशेर,मोहम्मद अयान,मोहम्मद शाहिद, हैदर अली, मोहम्मद रईस, राजा सैफी,महबूब अली,सलीम अहमद,बब्बू सलमानी, मोहम्मद इदरीश, प्रीतम सिंह, राहुल बिश्नोई, लाखन सिंह,कपिल कुमार,महेश कुमार,मोहम्मद अमन,मोहम्मद शेफ,मोहम्मद इमरान,राकेश कुमार अग्रवाल, अब्दुल कादिर, सादिक हुसैन, अंशु चतुर्वेदी, गौरव अग्रवाल, सचिन गोयल, डॉ. रमेश कश्यप, इंदर सेठी, धीरेंद्र प्रताप राजा भैया, नीरज कुमार एडवोकेट, संजय रावल, मनोज मिश्रा, राहुल रमनदीप कांबोज, राशिद फारूकी, अरविंद सक्सेना एडवोकेट, कैलाश पुष्पक, राकेश शर्मा, प्रीत कुमार बम, हरीश त्रिपाठी, प्रताप गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close